गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन लोगों को अन्ना हजारे के अहिंसक आंदोलन से सीखना चाहिए, जो नक्सलवाद एवं आतंकवाद के रास्ते पर चल रहे हैं.
हजारे के अनशन तोड़ने के बाद मोदी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि जिन लोगों ने नक्सलवाद और आतंकवाद का रास्ता अपना रखा है, उन्हें अहिंसा की ताकत समझनी चाहिए. इससे भारत मजबूत होगा और मानवता की सेवा होगी.
अहिंसा के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई नहीं देखी, उनमें इस अभियान के जरिए अहिंसा की मजबूती का भरोसा जगा है. अतीत और वर्तमान ने साबित किया है कि भारतीयों के डीएनए में अहिंसा है. अहिंसा से भारत मजबूत होगा.
हजारे का हवाला देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्ना कहते हैं कि लड़ाई में अभी आधी जीत हुई है. काले धन को वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने होंगे.