माओवादियों के 27 सीआरपीएफ कर्मियों की जान लेने वाले कृत्य की निंदा करते हुए भाकपा ने बुधवार को चरमपंथियों से कहा कि इस तरह के ‘घृणित संहार’ ‘आत्मघाती’ साबित होंगे.
भाकपा केंद्रीय सचिवालय ने जारी वक्तव्य में कहा, ‘हम माओवादियों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि इस तरह के घृणित कृत्य आत्मघाती ही साबित होंगे. हम माओवादियों से अपील करते हैं कि वे बेकसूरों का संहार करना बंद करें.’
हत्याओं की निंदा करते हुए वक्तव्य में कहा गया कि ट्रेन हादसे सहित ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें सैंकड़ों बेकसूर और आम लोग मारे गये हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 27 कर्मियों की मौत हो गयी.