scorecardresearch
 

लेह की बाढ़ से लगभग 100 अमेरिकी प्रभावित

लेह में आई बाढ़ में कम से कम 100 अमेरिकी नागरिक प्रभावित हुए हैं. नई दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास ने उन लोगों की मदद के लिए अपना एक दल वहां भेजा है.

Advertisement
X

Advertisement

लेह में आई बाढ़ में कम से कम 100 अमेरिकी नागरिक प्रभावित हुए हैं. नई दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास ने उन लोगों की मदद के लिए अपना एक दल वहां भेजा है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्रोली ने बताया ‘भारत में आई बाढ़ के चपेट में लगभग 100 अमेरिकी नागरिक आ गये हैं. अभी तक हमें किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.’

उन्होंने बताया ‘इस क्षेत्र में प्रभावित हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया ‘लेह में ज्यादा प्रभावित अमेरिकी नागरिकों की सहायता के लिए नई दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास ने अधिकारियों का एक दल वहां रवाना किया है.’

उन्होंने बताया कि भारत के लेह में बाढ़ग्रस्त विदेशी नागरिकों में अमेरिकियों की संख्या सबसे ज्यादा है.

Advertisement

इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को लेह में आई हाल के बाढ़ को देखते हुए वहां यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी. विदेशी पर्यटकों के लिए लेह एक पसंदीदा जगह है.

पिछले शुक्रवार को लेह में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में कुल 166 लोगा मारे जा चुकें हैं जिसमें 23 विदेशी भी शामिल हैं. अभी भी 400 से अधिक लोग लापता हैं.

Advertisement
Advertisement