scorecardresearch
 

नीरज कुमार होंगे दिल्ली के अगले पुलिस आयुक्त

नीरज कुमार दिल्ली पुलिस के अगले आयुक्त होंगे. इस आशय का फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली कारागार के महानिदेशक कुमार के नाम पर दिल्ली के अगले पुलिस आयुक्त के रूप में मुहर लग गयी है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नीरज कुमार दिल्ली पुलिस के अगले आयुक्त होंगे. इस आशय का फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली कारागार के महानिदेशक कुमार के नाम पर दिल्ली के अगले पुलिस आयुक्त के रूप में मुहर लग गयी है. वह बी के गुप्ता का स्थान लेंगे जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement

कुमार 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. कारागार विभाग में आने से पहले वह दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (मुख्यालय) थे और राष्ट्रमंडल खेलों के सुरक्षा इंतजामात के प्रभारी भी रहे. सूत्रों ने बताया कि कुमार के नाम को इसलिए अंतिम रूप दिया गया क्योंकि वह वरिष्ठतम अधिकारी हैं. कुमार को जुलाई 2013 में रिटायर होना है.

दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से 1973 में स्नातक और 1975 में स्नातकोत्तर की डिगी हासिल करने के बाद आईपीएस चुनकर आये कुमार ने दिल्ली पुलिस में प्रोबेशनर के रूप में शुरूआत की.

वह 1979 में चाणक्यपुरी में सहायक आयुक्त बने. वह लंबे समय तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी रहे. उन्होंने मुंबई के श्रृंख्लाबद्ध विस्फोटों की जांच टीम का नेतृत्व किया था. वह दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में संयुक्त आयुक्त भी रहे.

Advertisement
Advertisement