scorecardresearch
 

नेगी महिला हॉकी टीम को कोचिंग देने के इच्छुक

पूर्व भारतीय गोलकीपर मीर रंजन नेगी ने राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का नया कोच बनने की इच्छा जतायी है क्योंकि सेक्स स्कैंडल के बाद कल एम के कौशिक ने इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्व भारतीय गोलकीपर मीर रंजन नेगी ने राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का नया कोच बनने की इच्छा जतायी है क्योंकि सेक्स स्कैंडल के बाद कल एम के कौशिक ने इस्तीफा दे दिया था.

हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा के अनुसार नेगी ने कोच पद संभालने में दिलचस्पी दिखायी है. हालांकि बत्रा ने कहा कि महासंघ ने अभी नेगी को कोच बनाने के लिये मन नहीं बनाया है क्योंकि राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त करना भारतीय खेल प्राधिकरण का अधिकार है.बत्रा ने कहा, ‘‘नेगी ने कोच पद के लिये दिलचस्पी दिखाते हुए हमसे संपर्क किया है. हमने उनसे बायोडाटा भेजने को कहा है, जिसे पैनल के समक्ष रखा जायेगा. यही सामान्य प्रक्रिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कोच नियुक्त करने का अधिकार नहीं है. हम साई को सिफारिश ही कर सकते हैं, जिसके पास किसी भी राष्ट्रीय कोच को नियुक्त करने का अधिकार है.’’बत्रा ने यह भी साफ किया कि महासंघ ने नेगी को इस पद के लिये संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया ने उनसे संपर्क नहीं किया. उन्होंने ही हमें अपनी इच्छा बतायी.’’

Advertisement
Advertisement