ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण को लेकर पतवाड़ी गांव के किसानों और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के बीच बातचीत विफल हो गई. वार्ता तब विफल हुई जब जीएनआईडीए ने और ज्यादा मुआवजे संबंधी किसानों की मांग को नकार दिया.
जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमा रमण ने दो घंटे तक चली इस वार्ता के दौरान किसानों से कहा, ‘मुआवजे में बढ़ोतरी का निर्णय मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. हालांकि, अगर आप सभी किसानों की सहमति से कुछ स्वीकार्य मांग रखते हैं तो मैं उसे मंजूर कराने के लिए राज्य सरकार के सामने पेश करूंगा.’
गौरतलब है कि किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन के लिए प्रति वर्ग मीटर दस हजार रुपये की दर से मुआवजा दिया जाए.