scorecardresearch
 

नेपाल के राष्ट्रपति 27 जनवरी को आयेंगे भारत

नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिये इस महीने में किसी समय भारत की यात्रा करने की योजना है जबकि भारत वहां पर चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर चिंतित है.

Advertisement
X

नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिये इस महीने में किसी समय भारत की यात्रा करने की योजना है जबकि भारत वहां पर चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर चिंतित है.

Advertisement

विदेश सचिव निरूपमा राव के साथ मंगलवार को मुलाकात के दौरान यादव ने कहा कि वह जुलाई 2008 में पद ग्रहण करने के बाद दूसरी बार 27 जनवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा को लेकर आशान्वित हैं. राव ने भारत के राष्ट्रपति की तरफ से शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत उनकी यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा है.

यादव भारत की राजधानी नई दिल्ली के अलावा कोलकाता और चंडीगढ़ की यात्रा पर जायेंगे. यादव कलकत्ता विश्चविद्यालय की 177वीं वषर्गांठ पर होने वाले विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेगे. उन्होंने यहां पर मेडिकल साइंस की पढ़ाई है.

Advertisement
Advertisement