scorecardresearch
 

बिहार की बिजली समस्या का समाधान नेपाल में है: नीतीश

पनबिजली के क्षेत्र में नेपाल को दक्षिण एशिया का सबसे समृद्ध देश करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे की बिजली समस्या का समाधान पड़ोसी देश के हाथ में है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

पनबिजली के क्षेत्र में नेपाल को दक्षिण एशिया का सबसे समृद्ध देश करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे की बिजली समस्या का समाधान पड़ोसी देश के हाथ में है.

एक अणे मार्ग पर नेपाल के मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले समय में पनबिजली के क्षेत्र में नेपाल दक्षिण एशिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र होगा. भारत को बिजली बेचकर नेपाल समृद्ध हो सकता है. बिहार में आने वाली बाढ की समस्या के निदान में नेपाल का सहयोग सकारात्मक हो सकता है. बाढ एक अभिशाप है बेहतर प्रबंधन से उसे वरदान में बदला जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि पनबिजली के उत्पादन के बाद अपने जरूरत की उर्जा का उपयोग करने के बाद बची हुई बिजली को भारत को बेचकर नेपाल दक्षिण एशिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र बन सकता है. बेहतर जल प्रबंधन से जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, बिहार और नेपाल प्राकृतिक रूप से एक दूसरे से मिले हुए हैं. देशों के लोगों का आपस में संबंध है. नेपाल से निकलने वाली नदियों की जल क्षमता का सदुपयोग किया जा सकता है. नीतीश ने कहा कि बाढ के रूप में जो प्रकृति आपदा का रूप धारण करती है भारत और नेपाल मिलकर उसका समाधान निकाल सकते हैं. बिजली के रूप में सदुपयोग हो सकता है.

नक्सल समस्या के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, नेपाल की समस्याओं का समाधान नेपाल में है और भारत की समस्याओं का समाधान भारत में है. नेपाल ने राजतंत्र से राजतंत्र तक का सफर किया है. लोकतांत्रिक प्रणाली से सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement