नेपाल के एक किशोर का नाम उसकी 18वीं वषर्गांठ पर दुनिया के सबसे कम कद वाले व्यक्ति के रूप में रिकार्ड बुक में दर्ज हो गया है, जिसके कारण वह अपने ही देश में एक नामीगिरामी शख्सियत बन गया है.
खगेन्द्र थापा मगार की लंबाई महज 25.8 इंच और वजन महज 5.5 किलो है. वह कोलंबिया के एडवर्ड नीनो हरनांनदेज से करीब दो इंच छोटा है.
गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के विशेषज्ञों ने मगार से इस हफ्ते मुलाकात की और उसके दावों की कड़ाई से जांच की.
लंदन स्थित संगठन ने एक बयान में कहा कि नेपाल के 18 वर्ष के किशोर का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के विशेषज्ञों ने दुनिया के सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में दर्ज किया है. विशेषज्ञ उसके देश गये थे.
बयान के अनुसार दो फुट 1.8 इंच के साथ खगेन्द्र थापा मगार को दुनिया में सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में आधिकारिक मान्यता दे दी गयी है. उन्होंने यह खिताब कोलंबिया के एडवर्ड नीनो हरनांनदेज से छीना है जिनके पास यह महज पांच हफ्ते रहा था.
मगार एक ग्रामीण फल विक्रेता का पुत्र है. उसका सपना है कि वह अपनी पत्नी के हैंडबैग में बैठकर दुनिया की सैर करे. नेपाली किशोर कई बार प्रधानमंत्री से मिल चुका है. उसने जब एक प्रचार अभियान के दौरान पिछले माह न्यूयार्क और लंदन की यात्रा की थी तो वह दुनिया भर में सुखिर्यों में छा गया था.