scorecardresearch
 

यूपी सरकार खा जाती है केंद्र के भेजे पैसे: प्रियंका

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को उनके वोट की ताकत का एहसास कराया और अपने सांसद भाई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर केन्द्रीय योजनाओं का धन हड़प करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को उनके वोट की ताकत का एहसास कराया और अपने सांसद भाई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर केन्द्रीय योजनाओं का धन हड़प करने का आरोप लगाया.

Advertisement

राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जगदीशपुर के भवानीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम कनौजिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने प्रदेश की मायावती सरकार पर केन्द्रीय योजनाओं के धन को हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रदेश में जो पैसे आपके लिये भेजे जाते हैं, वे यहां की सरकार खा जाती है.’

प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में जनता के लिये भेजा जाने वाला धन उस तक नहीं पहुंचता है. उसे बीच में ही रोक लिया जाता है. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कि केन्द्र की तरफ से कितनी योजनाएं आती हैं और उनके लिये कितना पैसा दिया जाता है मगर वह प्रदेश में अटक जाता है.’

मतदाताओं को अपने वोट की ताकत पहचानने की नसीहत देते हुए प्रियंका ने कहा, ‘आप अपनी शक्ति को समझिये. अपने वोट की ताकत पहचानिये. किसी को तभी विधायक बनाइये जब वह आपके लिये काम करे. उसकी नीयत साफ हो। नेताओं की आदत है कि वे आपको अपनी शक्ति का एहसास नहीं होने देते ताकि आप समझें कि आपमें शक्ति नहीं है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद राहुल ने क्षेत्र की जनता के लिये विशेष योजना बनाई है लेकिन क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक नहीं होने से विकास में रुकावट पैदा हो रही है. प्रियंका ने कहा कि क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों के सांसद तथा विधायक होने से काम में रुकावट पैदा होती है. केन्द्र और सांसद निधि से जितना काम कराया जा सकता है वह तो होता है लेकिन विधायक के स्तर से सहयोग नहीं मिलता. ऐसे में जगदीशपुर की जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिये जरूरी है कि क्षेत्रीय विधायक भी कांग्रेस के ही हों.

उन्होंने कहा, ‘15 फरवरी को होने वाला चुनाव सिर्फ आपके क्षेत्र के लिये नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिये महत्वपूर्ण है. पिछले 22 सालों में सरकारों ने आपका विकास नहीं कराया जबकि इसी दौरान बाकी जगह विकास हुआ है और लोगों का भविष्य मजबूत हुआ.’ प्रियंका ने कहा कि आज दस्तूर बदल गया है और जिनका धर्म जनता की सेवा करना है वह खुद ही उसे परेशान करते हैं. उन्हें लगता है कि वे थोड़ा बहुत काम करके आप पर एहसान कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि यह आपका हक है. सेवा उनका काम है.’

उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में पिछले 22 साल से मौकापरस्ती की राजनीति रही है. विभिन्न पार्टियों के नेता कभी जाति के तो कभी मजहब के आधार पर आपसे वादे करते हैं, गुमराह करते हैं और आपके अधिकारों को छीनते हैं.’ प्रियंका ने कहा, ‘कांग्रेस और दूसरी पार्टियों में फर्क यह है कि वह सभी को समान रूप से देखती है. वह किसी एक जाति या धर्म को आगे नहीं बढ़ाती. इससे सबका फायदा होता है. विकास होता है और सबका भविष्य मजबूत बनता है.’

Advertisement

उन्होंने जनता से कहा, ‘आप ही सोचिये कि आपको आगे क्या चाहिये. आपको भविष्य बनाना है, अपने आसपास पाठशाला, पानी, बिजली चाहिये या नहीं. कांग्रेस ने आपके भले के लिये अनेक नीतियां बनाई हैं.’

Advertisement
Advertisement