भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने वाले अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी.
वरुण ने एक बयान जारी कर कहा, 'मीडिया में मेरे बयान को लेकर जैसी खबरें आ रही हैं वह गलत हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी. वरुण ने अपने बयान में कहा है, 'मैंने केवल इतना कहा था कि इस बार बहुजन समाज पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा और अन्य पार्टियों की सीटें बढ़ सकती हैं.'
वरुण ने कहा, 'मैंने कहा था कि भाजपा की सीटों में इजाफा होगा साथ ही सपा की सीटें भी वर्ष 2007 की अपेक्षा बढ़ सकती हैं. मैं कोई भविष्यवेत्ता नहीं हूं और न ही चुनाव परिणामों को लेकर किसी तरह का अनुमान लगाने की मेरी इच्छा है.' वरुण के मुताबिक उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि भाजपा में 55 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.
वरुण ने बयान में कहा, 'मैंने केवल इतना कहा था कि प्रदेश भाजपा में लगभग 55 ऐसे चेहरे हैं जिनके पास प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता है.' गौरतलब है कि वरुण गांधी ने अपने उस बयान को लेकर सफाई पेश की है जिसमें कहा जा रहा था कि वरुण ने कहा है कि प्रदेश में सपा सबसे अधिक सीटें जीतेगी और अगली सरकार सपा की बनेगी.