आंध्रप्रदेश के नये मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कई अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान समझा जाता है कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल सदस्यों के नामों को अंतिम रूप दिया.
गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले रेड्डी शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी आए. उन्होंने प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और सरकार चलाने में उनका सहयोग मांगा.
कांग्रेस अध्यक्ष और मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान 50 वर्षीय मुख्यमंत्री ने उन्हें इस प्रमुख पद के लिए चुने जाने पर आभार व्यक्त किया और उन्हें बताया कि उनका प्रशासन लोगों के लिए पारदर्शी होगा.
समझा जाता है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान किरण रेड्डी ने मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले संभावित लोगों के नाम पर चर्चा की.
गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन कल किया जा सकता है. सोमवार से राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है.
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री इससे पहले मंत्रिमंडल के स्वरूप के बारे में विधि मंत्री एम वीरप्पा मोइली के साथ एक दौर की वार्ता कर चुके हैं. मोइली पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी आने पर किरण कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यहां मैडम सोनिया गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलने आया हूं ताकि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिये जाने पर धन्यवाद दे सकूं. मैं यहां मंत्रिमंडल से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श करने आया हूं.’
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘मेरा एजेंडा स्वच्छ एवं पारदर्शी सरकार देने का प्रयास करना है.’ रेड्डी का उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी से मिलने का कार्यक्रम है.