scorecardresearch
 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी हैं सर्द हवाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्द हवायें चलना जारी है जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्वि हुई है. आज सुबह न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्द हवायें चलना जारी है जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्वि हुई है. आज सुबह न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि बुधवार को यह 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

आज सुबह कुछ समय के लिए कोहरा छाया रहा.

सर्द हवायें चलने के बावजूद दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बेहतर है. दिनभर धूप खिले रहने के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है.

पिछले सप्ताह पारे में उछाल देखने को मिला था और उच्चतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गत 26 दिसंबर से ठंड के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement