दिल्ली में एक बार फिर आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है. सुरक्षा एजेंसी के पास 14 नवंबर को आतंकवादी मास्टरमाइंड रियाज भटकल द्वारा आतंकी हमले की खबर आई है. सुरक्षा एजेंसी से खबर मिलते ही दिल्ली में हाई अलर्ट है.
यह अलर्ट दिल्ली पुलिस और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आरएडब्लू) ने लगाया है. यह आतंकी हमला दिल्ली मेट्रो और 14 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर में होने की खबर थी जिसके बाद तुरंत दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया. यह अलर्ट साऊदी अरब से एक फोन आने के बाद किया गया. साऊदी में एक भारतीय ने 1 नवंबर को दिल्ली पुलिस को फोन किया और बताया कि कुछ संदिग्ध दिल्ली में आतंकी हमले की तैयारी करने की बात कर रहे थे.
इस फोन के बाद दिल्ली पुलिस और आरएडब्लू की टीम साऊदी पहुंची और फोन करने वाले व्यक्ति से मिली और उस संदिग्ध व्यक्ति की पूरी जानकारी ली. उस व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी से एक शख्स रियाज भटकल से मिलता है.