मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो होंडा ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर का नया मॉडल पेश किया है. इसकी कीमत 39,950 रुपये से 41,950 रुपये के बीच है.
नयी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर-प्रो को नए इंजन एवं पावर स्टार्ट सुविधा के साथ दो संस्करण में पेश किया गया है. हीरो होंडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ के मुताबिक नई स्प्लेंडर-प्रो के साथ हमने अपने ग्राहकों में नए उत्साह का संचार किया है. हमें विश्वास है कि स्प्लेंडर प्रो से हमें डीलक्स सेगमेंट में कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.