scorecardresearch
 

शीला दीक्षित पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एंकर की छुट्टी

एक टीवी प्रस्तोता द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में न्यूजीलैंड उच्चायोग ने भारत सरकार से माफी मांगी है.

Advertisement
X

Advertisement

एक टीवी प्रस्तोता द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में न्यूजीलैंड उच्चायोग ने भारत सरकार से माफी मांगी है. साथ ही मुख्यमंत्री दीक्षित का नाम जानबूझकर गलत उच्चारित करने वाले टेलीविजन प्रस्तोता की छुट्टी कर दी गई है.

टीवी न्यूजीलैंड चैनल के प्रस्तोता हेनरी पर ने एक वीडियो क्लिप में शीला का नाम जानबूझकर गलत उच्चारित किया. इस विवादास्पद क्लिप को अपनी वेबसाइट पर दिखाने वाले न्यूजीलैंड टेलीविजन चैनल को इसके खिलाफ लगातार शिकायतें भी मिली.

इस घटना से क्षुब्ध विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह भारत में न्यूजीलैण्ड के उच्चायुक्त रुपर्ट होलब्रो को टीवी प्रस्तोता के आचरण पर भारत की नाराजगी से आवगत कराये.

इसके बाद होलब्रो को मंत्रालय तलब किया गया और उन्हें बताया गया कि इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है. समझा जाता है कि उच्चायुक्त ने अपनी ओर से माफी मांगी और कहा कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री से भी ऐसा ही कहेंगे.

Advertisement

दरअसल इस क्लिप में हेनरी को शीला के नाम को लेकर उपहास उड़ाने के अलावा इसका गलत उच्चारण करते दिखाया गया है. इस क्लिप को संभवत: अब वेबसाइट से हटा दिया गया है. इस क्लिप का वीडिया अतिरिक्त खंड में ‘पाल हेनरी लाफ्स एबाउट दीक्षित नेम’ शीषर्क से लगाया गया था.

टेलीविजन प्रस्तोता हेनरी पर इससे पहले उस समय नस्लभेदी आरोप लगे थे जब उसने भारतीय मूल के गवर्नर जनरल आनंद सत्यानंद को लेकर प्रधानमंत्री जान की से यह पूछा था कि क्या वे न्यूजीलैंड के हैं भी. क्या हम ऐसे व्यक्ति को स्वीकार करेंगे जो केवल न्यूजीलैंड का लगता हो.

बैंस ने स्वीकार किया कि शीला और अन्य भारतीय नामों का उच्चारण करने में परेशानी होती है लेकिन हेनरी ने जानबूझकर उसे गलत उच्चारित किया. उन्होंने कहा कि टीवी न्यूजीलैंड ने इस क्लिप को अपनी वेबसाइट पर छोड़ दिया जिससे यह साबित होता है कि वह इस गलती को लेकर असंवेदनशील है.

उल्लेखनीय है कि चैनल को इस क्लिप को लेकर कल रिकार्ड 600 शिकायतें मिली थीं जिसके बाद हेनरी को 18 अक्टूबर तक के लिए निलंबित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement