तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम रात को सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता जगत पटेल ने कहा, ‘‘पूरी टीम यहां हवाई अड्डे पर उतरी.’’ टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम यहां करीब डेढ़ महीने बिताएगी. पहला टेस्ट मैच यहां के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा और यह चार नवंबर से शुरू होगा.
टीम का स्वागत यहां गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने किया. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान डेनियल विटोरी हैं जबकि मार्क ग्रेटबैच टीम के कोच हैं.