दक्षिणी न्यूजीलैंड में तेज भूकंप के कारण 65 लोगों की मौत हो गई है. क्राइस्टचर्च में मंगलवार को आए भूकंप के तेज झटकों के चलते मकानों के ढहने के साथ साथ बिजली एवं टेलीफोन की लाइनें भी प्रभावित हो गई हैं.
मीडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के आने से कई मकान ढह गए. भूकंप से अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. लोगों के लापता होने और मकानों के गिरे मलबों के अंदर कई लोगों के दबे होने की खबरें हैं.
क्राइस्टचर्च के मुख्य मार्ग पर पूरी की पूरी इमारत ढह गई है और इसके मलवे सड़क पर पड़े हुए हैं.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की त्रीवता 6.3 मापी है. हालांकि भूकंप से हुए नुकसान का पूरा जायजा नहीं लिया जा सका है.
यूएसजीएस ने बताया है कि भूकंप के केन्द्र क्राइस्टचर्च से पांच किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में था जिसकी गहराई जमीन के नीचे चार किलोमीटर थी.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में भी 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके कारण शहर की कई इमारतें कमजोर हो गई थी.