केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि ‘ऑनर किलिंग’ अपराधों से निपटने के लिए केंद्र विशेष विवाह अधिनियम और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में नये संशोधनों पर विचार कर रहा है.
मोइली ने एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही. मोइली ने कहा कि ‘ऑनर किलिंग’ (झूठे सम्मान के खातिर हत्या) में शामिल समूहों या लोगों को दंडित करने के लिए संसद में नया विधेयक पेश किया जाएगा.