scorecardresearch
 

26/11 के बाद आम लोगों के लिए फिर खुला ताज हेरिटेज

मुंबई का ताज हेरिटेज होटल आखिरकार 12 अगस्‍त को आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया. होटल के इस हिस्से को 180 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से वापस नया जैसा बनाया गया है.

Advertisement
X

मुंबई का ताज हेरिटेज होटल आखिरकार 12 अगस्‍त को आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया. होटल के इस हिस्से को 180 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से वापस नया जैसा बनाया गया है.

Advertisement

मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद ताज होटल का कुछ हिस्सा तो कोल दिया गया था लेकिन उसका हेरिटेज हिस्सा अब जाकर खोला गया है. 26-11 के आतंकी हमलों के बाद वैसे ताज होटल का एक हिस्सा दिसंबर में ही खोल दिया गया था. यहां के रेस्त्रां वसाबी, गोल्डन ड्रैगन और हारबर बार को भी हमलों के कुछ दिनों के बाद ही शुरू कर दिया था लेकिन इस होटल का हेरिटेज विंग जिसको आतंकियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था, उसके बनने में वक्त लग गया.

इसके निर्माण के लिए चार इंटीरियर डिज़ाइनर्स की कंम्पनियों का इस्तेमाल किया गया. साल 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमलों में 1903 में बने इस होटल के कई कमरों को भारी नुकसान सहना पड़ा था. यहां के एक कुछ कमरों में आतंकियों ने आग लगा दी थी, जिसमें इस होटल के मैनेजर कर्मवीर कांग का पूरा परिवार भी खत्म हो गया था. वहीं हर जगह गोलियों और ग्रेनेड के निशान देखे जा सकते थे.

Advertisement

और इन्हीं सब को हटा कर इस होटल को उसके पुराने हेरिटेज की गरिमा को साथ रखते हुए नए लुक को देने की भी चुनौती थी कर्मचारियों के ऊपर. 1903 में 225 कमरों से खुले इस होटल में कई सालों में कुछ अंदरूनी फेरबदल भी किए गए हैं.

2008 में यहां 285 कमरे थे जिन्हे वापस वैसे ही निर्माण किया गया है. यहां पांच हज़ार स्‍क्‍वायर फीट के दो शानदार सूट थे जिन्हें अब बेहतरीन सुविधाओं से लैस कर टाटा सूट का नाम दिया गया है. हांलांकी अब इन कमरों में रहने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे ये यहां के लोग फिलहाल बताने को तैयार नहीं.

Advertisement
Advertisement