scorecardresearch
 

विलियम और केट की तस्वीरों को निखारा गया

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन युवा हैं और प्यार में डूबे हैं. लेकिन दोनों ही अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क हैं इसी लिए उनकी सगाई की तस्वीरों को तकनीक की मदद से और निखारा गया.

Advertisement
X

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन युवा हैं और प्यार में डूबे हैं. लेकिन दोनों ही अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क हैं इसी लिए उनकी सगाई की तस्वीरों को तकनीक की मदद से और निखारा गया.

Advertisement

विलियम के कार्यालय के अनुसार राजकुमार विलियम और केट की दो तस्वीरों को जारी करने से पहले उन्हें हल्का निखारा गया.

राजमहल ने कहा कि दोनों के रूप रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन उसमें हल्का प्रकाश और संतुलन किया गया ताकि ये तस्वीरें पूर्व शाही जोड़ियों की पेटिंगों की टक्कर की लगे.

Advertisement
Advertisement