ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे सिलसिलेवार हमलों में एक और घटना जुड़ गई जब दो लोगों ने एक और भारतीय छात्र पर हमला करते हुए उसके पेट में चाकू घोंप दिया.
यह घटना इस महीने के शुरू में हुई. पाक कला (कुकरी) की पढ़ाई कर रहा भारतीय छात्र अपना नाम नहीं बताना चाहता. उस पर उस समय हमला हुआ जब वह साउथ यारा बार में अपना काम पूरा कर रेलवे स्टेशन जा रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक पांच नवम्बर को हुए हमले के बाद इस छात्र का आपातकालीन ऑपरेशन किया गया और उसकी आंत में 26 टांके लगाए गए.
छात्र ने बताया कि घटना रात 11 बजकर 10 मिनट के करीब हुई जब दो लोग उसके पास आए और उससे धन की मांग की. जब उसने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है तो उनमें से एक ने मुक्का मारा और हमला कर दिया.
हमले के शिकार हुए छात्र ने बताया कि एक व्यक्ति ने मेरे पेट पर वार किया और गालियां दीं. मैं कुछ हिम्मत जुटाकर वहां से भाग गया.