भारतीयों को लेकर नस्लवादी होने का आरोप झेल चुकी आस्ट्रेलियाई पुलिस पर नस्लवादी रवैये के नए आरोप लगे हैं. आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया राज्य की पुलिस के खिलाफ 16 अफ्रीकियों ने नस्लवादी बर्ताव और भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए हर्जाने की मांग की है.
आस्ट्रेलियाई अखबार ‘द ऐज’ के अनुसार पुलिस पर अफ्रीकी मूल के युवा लड़कों का नस्लवादी तौर पर अपमान और उनपर प्रहार करने का आरोप है. इन युवाओं का आरोप है कि ये नस्लवादी रवैये अभी भी जारी हैं.
इन नस्लवादी बर्तावों को लेकर उत्तरी मेलबर्न निवासी अहमद दिनी छह पुलिसवालों, मुख्य आयुक्त सिमोन ओवरलैंड और विक्टोरिया राज्य के खिलाफ संघीय अदालत में जा रहे हैं. इसके तहत आस्ट्रेलियाई पुलिस को मेलबर्न के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र के युवा लड़कों और व्यक्तियों पर शारीरिक और मौखिक हिंसा के 58 मामलों में दोषी ठहराया गया है.
इन मामलों में पुलिस द्वारा कथित तौर पर 13 वर्षीय एक किशोर की उंगली तोड़ने और 2005 में ब्रोडमेडॉस में एक 15 वर्षीय किशोर को पीटने और मौखिक रूप से उसे प्रताड़ित करने का आरोप है.
दूसरी तरफ एक युवा ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस किसी अपराध में उचित जांच के बजाए अफ्रीकी लोगों की सिर्फ उनके रंग और नस्ल के कारण दोषी ठहरा रही है.