scorecardresearch
 

क्या है अंकिता और कांडा का रिश्ता?

क्या गोपाल कांडा ने अंकिता से शादी की थी? 2009 में जब गीतिका और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ उस वक्त गोवा के पणजी थाने में अंकिता ने एक तहरीर दी थी जिसमें उसने अपने पति का नाम जी वी गोयल लिखा था. अब सवाल ये है कि जी वी गोयल कौन है? 

Advertisement
X
गोपाल कांडा, अंकिता
गोपाल कांडा, अंकिता

Advertisement

क्या गोपाल कांडा ने अंकिता से शादी की थी? 2009 में जब गीतिका और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ उस वक्त गोवा के पणजी थाने में अंकिता ने एक तहरीर दी थी जिसमें उसने अपने पति का नाम जी वी गोयल लिखा था. अब सवाल ये है कि जी वी गोयल कौन है? 

हम उसी अंकिता की बात कर रहे हैं, जिसका नाम गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में किया था. गीतिका ने अपने स्युसाइड नोट में लिखा था कि अंकिता के एक बच्चा भी है. पहली बार आजतक अंकिता के हवाले से खुलासा कर रहा है कि अंकिता शादी शुदा है और उसका एक बच्चा भी है.

जानकारी के मुताबिक जब गोवा में गीतिका और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था तब अंकिता ने एक तहरीर गोवा की पणजी पुलिस थाने में दी थी. उसमें अंकिता ने लिखा था कि उसने जी वी गोयल नाम के शख्स से शादी की है और उस शादी से उसकी एक बच्ची भी है. गोवा पुलिस के मुताबित  अंकिता ने ये भी बताया था कि एमडीएलआर कंपनी का मालिक उसका पति है.

Advertisement

 आखिर कौन है ये जी वी गोयल, कहां रहता है ये जी वी गोयल? कहीं ये कांडा का ही कोई कोई दूसरा नाम तो नहीं? कांडा ही वो शख्स तो नहीं जिसने अंकिता से शादी की जैसा कि गीतिका ने अपने स्युसाइड नोट में लिखा है.

 बहरहाल इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसकी जांच सही दिशा में चल रही है और अंकिता से जब पूछताछ होगी तब उससे इस मामले पर भी पूरी जानकारी ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement