देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.00 PM: दिल्ली पुलिस ने कहा, इजरायली दूतावास कर्मचारी की हालत स्थिर.
09.28 PM: ईरान ने किया इजरायल के कार धमाके के आरोपों से इनकार.
08.42 PM: हमले में स्टिकी बम का इस्तेमाल हुआ: दिल्ली पुलिस
07.32 PM: भारतीय कार हमले के पीछे हिज्बुलाह और ईरान: इजरायली PM
06.34 PM: बाइक सवार ने चिपकाया था कार में स्टिकर बम.
05.58 PM: दिल्ली: धमाके में इजरायली राजनायिक भी घायल.
04.56 PM: दिल्ली: इजरायली दूतावास के कार में विस्फोट, 4 लोग घायल. पूरी खबर पढ़ें
04.09 PM: गुजरातः एसआईटी रिपोर्ट पर कोर्ट ने 15 फरवरी तक फैसला टाला.
03.05 PM: गुजरात में गोधरा दंगे पर एसआईटी रिपोर्ट पर सुनवाई शुरू.
2.50 PM: बीसीसीआई ने सहारा को जवाब भेजा. क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष श्री निवासन ने कहा कि हमने अपनी बात रखी. बीसीसीआई ने कहा कि सहारा युवराज सिंह का विकल्प ले सकता है.
2.10 PM: बाबा रामदेव पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला. प्रियंका ने कहा, इनको यूपी चुनाव के मुद्दों की समझ नहीं.
1.50 APM: रायबरेली के डीएम और कोतवाल का तबादला. कांग्रेस ने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी.
12.50 PM: शिवानी भटनागर केस मामले में आर के शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस. रिहाई के खिलाफ पुलिस ने अपील की थी
12.10 PM: चुनाव आयोग से माफी मांगने को तैयार हैं सलमान खुर्शीद.
11.50 AM: पूर्व CJI बालकृष्णन पर सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी. 12 मार्च तक सरकार को जवाब देने को कहा. आय से अधिक संपत्ति जुटाने का मामला.
10.50 AM: 28 फरवरी को गिलानी पर अगली सुनवाई. वीडियो देखें
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.40 AM: पाक पीएम गिलानी ने कोर्ट से 24 फरवरी तक का वक्त मांगा
10.25 AM: पाक सुप्रीम कोर्ट ने यूसुफ रजा गिलानी पर अवमानना के आरोप तय किए. खबर पढ़ें
10.00 AM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. खुद कार चलाकर पहुंचे कोर्ट.पाकः कोर्ट में गिलानी की पेशी, 7 सदस्यीय बेंच के सामने सुनवाई.
09.50 AM: पाकिस्तान में अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे गिलानी. 6 महीने की हो सकती है सजा.
08.35 AM: वाराणसी में बीएसपी प्रत्याशी की कार से शराब, पोस्टर और कैश बरामद. रामाकांत सिंह की कार से साढ़े चार लाख कैश जब्त.
08.15 AM: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी अवमानना के आरोपों का सामना करने के लिये सोमवार को शीर्ष न्यायालय के समक्ष पेश होंगे. खबर पढ़ें.
08.00 AM: दिल्ली में सांप के तस्कर गिरफ्तार, आधा लीटर जहर बरामद.
देखें UP चुनाव पर विस्तृत कवरेज
07.20 AM: गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट पर सुनवाई. खबर पढ़ें.