देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.00 PM: इंडिया टुडे-निल्सन सर्वे: अभी चुनाव हो तो यूपीए को होगा नुकसान.
08.34 PM: जम्मू: पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन. अब्दुलिया पोस्ट पर फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान घायल. बीएसएफ ने भी की जवाबी कार्रवाई.
08.00 PM: असम हिंसा पर पीएम सख्त, पूर्वोत्तर के लोगों से पीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की.
06.16 PM: महाराष्ट्र में बिजली के दामों में 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि मुंबईवासियों को इस बढ़ोतरी से राहत दी गई है और शहर में बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
04.50 PM: मारुति ने मानेसर कारखाने में हिंसा मामले में 500 नियमित कर्मचारियों को बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया.
04.43 PM: केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन द्वारा दर्ज कराये गए फर्जीवाड़े के एक मामले में व्यवसायी अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी को 21 अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है.
04.30 PM: मारुति सुजुकी मानेसर संयंत्र में तालांबदी खत्म करेगी, 21 अगस्त से कारखाने में फिर काम शुरू किया जाएगा.
04.20 PM: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.
03.03 PM: हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ आश्रम पर फूड सिक्योरिटी विभाग का छापा पड़ा है. पतंजलि के उत्पादों की जांच जारी है.
02.33 PM: असम हिंसा पर सोनिया गांधी ने जताई चिंता. सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री से करेंगी बात.
01.40 PM: फिजा की विसरा रिपोर्ट बेनतीजा रही.
01.18 PM: आचार्य बालकृष्ण को मिली जमानत. 20 हजार के मुचलके पर उत्तराखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत.
12.39 PM: बीजेपी की नाराजगी मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत की.
11.33 AM: यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन, टोल-फ्री करने की मांग.
11.26 AM: संसद परिसर में नॉर्थ-ईस्ट के सांसद बैंगलोर अफवाह मामला में धरने पर बैठ गए हैं.
11.21 AM: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा. 55 हजार बच्चों की गुमशुदगी पर दाखिल PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस भेजा.
11.18 AM: ममता बनर्जी के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर. कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील ने दायर की याचिका.
10.54 AM: असम के बक्सा में हिंसा की खबरें. गाड़ियों को आग लगाने की खबरें आ रही हैं. भीड़ हटाने के लिए फायरिंग की गई.
10.38 AM: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को बैंगलोर में कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाही हो.
10.16 AM: UPA कार्यक्रमों का BJP करेगी बहिष्कार. UPA सरकार से बेहद नाराज है बीजेपी. आडवाणी से सही बर्ताव नहीं होने से खफा बीजेपी.
9.38 AM: नॉर्थ-ईस्ट मुद्दे पर CM शेट्टार ने बुलाई बैठक. वर्कर्स एसोसिएशन को भी बैठक में बुलाया गया. सुबह 11 बजे होनी है बैठक. बैठक में पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे.
8.52 AM: पाकिस्तान: एयरबेस पर फायरिंग खत्म, सर्च ऑपरेशन जारी.
8.15 AM: पाकिस्तान: एयरबेस पर हमले में कई सुरक्षाकर्मी जख्मी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.20 AM: पाकिस्तान के कामरा एयरबेस पर आतंकी हमला, सैनिक वर्दी पहनकर बेस में घुसे 10 आतंकी, छह के मारे जाने की खबर
7.10 AM: एक अफवाह से बैंगलोर में हड़कंप, नार्थईस्ट के 6 हजार लोगों का पलायन, हालात पर प्रधानमंत्री की सीएम जगदीश शेट्टर से बात
7.05 AM: गोपाल कांडा की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, गीतिका सुसाइड केस में आरोपी हैं पूर्व मंत्री
7.02 AM: फिजा के 3 लॉकर्स को आज खोलेगी पुलिस, इंकम टैक्स विभाग के अफसरों के सामने खोले जाएंगे लॉकर
7.00 AM: दिल्ली में फिर रोडरेज केस, डीएनडी फ्लाईओवर पर नशे में धुत बदमाशों ने एक परिवार के साथ की मारपीट, केस दर्ज.