scorecardresearch
 

09 अगस्‍त, 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
02.05 AM: ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने जीता फ्लाईवेट वर्ग का स्वर्ण
01.35 AM: उसैन बोल्ट 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीते, बनाया रेकॉर्ड
12.16 AM: 800 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टिंटू लुका
11.50 PM: पुरुष 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा का फाइनल आज देर रात 1 बजे, उसैन बोल्ट दिखाएंगे जलवा
10.43 PM: ओलंपिक से बाहर हुईं गीता फोगट, रेपचाज में हारी गीता, यूक्रेन की खिलाड़ी ने गीता को हराया.

10.34 PM: मैं कुछ पुरस्कार पाने का हकदार था: करमाकर
10.25 PM: मुंबई: आर्थर रोड जेल में कसाब और जिंदाल का हुआ आमना-सामना.
09.50 PM: आईओसी ने बीजिंग ओलंपिक चैंपियन की डोपिंग जांच शुरू की
09.46 PM: बैडमिंटन रैंकिंग में सायना चौथे स्थान पर पहुंचीं.
09.35 PM:  लंदन ओलंपिक: कयाक में वेबेर, डिएट ने दिलाया जर्मनी को स्वर्ण
09.30 PM: लंदन ओलंपिक: ब्रिटेन की बॉक्‍सर निकाला एडम्‍स ने 51 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता.
09.10 PM: हाल ही में पुणे में हुये सिलसिलेवार धमाकों की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है.
08.30 PM: योजना आयोग ने बिजली क्षेत्र की तरह जल आपूर्ति में निजी कंपनियों को शामिल करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर आज अपनी सहमति जताई.
07.40 PM:बिहार के जमुई जिले में चरखापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौल गांव के समीप पुलिस ने छापा मारकर दो कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
07.00 PM: फिजा के घर से 92 लाख नकद बरामद, 45 लाख के गहने भी मिले
06.50 PM: लंदन ओलंपिक: महिलाओं की 55 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती में भारत की गीता सिंह पोघट ओलिंपिक से बाहर.
06.15 PM: कांग्रेस प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी ने बाबा रामदेव से सवाल करते हुए पूछा, क्‍या किसी मुल्‍क पर हमला करके काला धन लाया जा सकता है.
05.55 PM: मुंबई के ताड़देव इलाके में एवरेस्ट टॉवर की 9वीं मंजिल पर आग लग गई है. इमारत रिहाइशी इलाके में स्थित है. फायर ब्रिगेड 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.
05.20 PM: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने असम में शांति के लिए सभी पक्षों से प्रयास करने की अपील की है.
04.54 PM: चंडीगढ़: फिजा के घर से 1 करोड़ 10 लाख रुपये नकद बरामद, लगभग 3 करोड़ के गहने भी मिले, बंद घर में मिला था फिजा का शव.
04.45 PM: गीतिका की खुदकुशी का मामला: कांडा की जमानत अर्जी खारिज, कांडा ने दी थी अग्रिम जमानत की अर्जी.
04.40 PM: पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी संभव, IOC ने कहा, 1 लीटर पेट्रोल पर 1.37 रुपये का घाटा.
04.10 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि कालेधन की चाबी है एफडीआई.
03.20 PM: दिल्‍ली: रामलीला मैदान पर उमड़ी आंदोलनकारियों की भीड़.
02.16 PM: गोपाल कांडा की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित.
02.15 PM: दिल्‍ली: गोपाल कांडा की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित, रोहिणी कोर्ट से शाम 4 बजे आएगा फैसला.
01.52 PM: दिल्‍ली के एक आईएएस अफसर की बेटी का शव मुंबई के वडाला में मिला है. युवती मुंबई में वकालत कर रही थी.
01.44 PM: राज्‍यसभा में असम हिंसा पर बहस के दौरान सुशील कुमार शिंदे ने अपनी टिप्‍पणी पर जया बच्‍चन से मांगी माफी.
12.50 PM: बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, रामलीला मैदान में लीला होती रहती है.
12.30 PM: 12 अगस्‍त को अगली रणनीति का ऐलान करेंगे रामदेव.
12.02 PM: तीन दिन तक सांकेतिक अनशन करेंगे: रामदेव.
11.28 AM: बाबा रामदेव ने कहा, सड़कों पर उतरें लोग, शाम पांच बजे से पूरे देश में आंदोलन. उन्‍होंने कहा, 'हम बगावत करने नहीं आए.'
11.15 AM: केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा, रामदेव से बातचीत के दरवाजे खुले
11.03 AM: अखिलेश यादव ने किया यमुना एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन.
11.00 AM: उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देने संबंधी दायर की गई याचिका को खारिज किया.
10.35 AM: किरण बेदी ने कहा, बाबा रामदेव के बुलाने या ना बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता को आंदोलन से जुड़ना चाहिए. बाबा की आवाज देश की आवाज है.
10.15 AM: रामलीला मैदान से हटाया गया विवादित पोस्‍टर. पोस्‍टर में स्‍वतंत्रता सेनानियों के साथ थी आचार्य बालकृष्‍ण की तस्‍वीर.
10.10 AM: संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा, पेश हो सकता लोकपाल बिल.
09.44 AM: शहीद पार्क से रामलीला मैदान पहुंचे बाबा रामदेव.
09.37 AM: शहीद पार्क पहुंचे बाबा रामदेव.
09.25 AM: ओडिशा के व्हीलर आईलैंड से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया: रक्षा सूत्र.
09.12 AM: राजघाट पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव.
09.02 AM: शहीद पार्क और राजघाट के लिए रवाना हुए रामदेव.
08.50 AM: 10 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे बाबा रामदेव.
08.14 AM: अहमदाबाद से दिल्‍ली पहुंचे बाबा रामदेव. वहां से सीधे राजघाट पहुंचेंगे योग गुरु.
07.45 AM: जन्माष्टमी से पहले दिल्ली में रामदेव की रामलीला, भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ आज से योगगुरु करेंगे आंदोलन.
07.35 AM: आंदोलन से पहले रामदेव का सरकार को अल्टीमेटम, कहा 3 से 5 दिनों के भीतर मांगों पर करें विचार, वरना बदलेंगे व्यवस्था.
देखिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का फर्स्ट लुक
07.30 AM: रामदेव के आंदोलन में अन्ना के आने के आसार कम, केजरीवाल और किरण बेदी को भी बाबा ने नहीं दिया न्योता.
फोटोः अमेरिका के विस्कोंसिस गुरुद्वारे में गोलीबारी
07.25 AM: गीतिका खुदकुशी केस में आरोपी पूर्वमंत्री गोपाल कांडा फरार, घर- फार्म हाउस और दफ्तर पर छापे, अरुणा चढ्डा गिरफ्तार.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.20 AM: दिल्ली में एमसीडी से परेशान बुजुर्ग महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, दो साल में तीन बार घर किया गया सील.
07.15 AM:खाकी वर्दी पर फिर दाग, रामपुर में दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल अपहरण में गिरफ्तार, जल निगम इंजीनियर को किया था अगवा.
07.10 AM: वाराणसी में टीचर का टॉर्चर, पत्नी की जगह पढ़ाने आए पति ने स्कूल ना आने पर की मासूम बच्ची की पिटाई, हुई मौत.
07.05 AM: चेन्नई में मेट्रो की साइट पर हुआ हादसा, क्रेन गिरने से एक की मौत, 6 लोग जख्मी.
07.00 AM: 'क्या सुपर कूल हैं हम' फिल्म में अश्लीलता के खिलाफ केस, मुंबई के बांद्रा थाने में एकता कपूर और निर्देशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज..

Advertisement
Advertisement