पढिए़ 09 सितंबर, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होगी सबकी नजर.
इसरो दो विदेशी उपग्रह भेजेगा
रविवार को इसरो का सौंवा मिशन पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में इसरो आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रविवार को दो विदेशी उपग्रह भेजेगा. पीएसएलवी सी 21 फ्रांसीसी उपग्रह और जापानी सेटेलाइट को लेकर जाएगा. 721 किलो का फ्रांसीसी उपग्रह स्पाट 6 इसरो के रॉकेट से जाने वाला सबसे भारी विदेशी उपग्रह है. इससे पहले इसरो 350 किलोग्राम के उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ था.
डॉ. कुरियन का अंतिम संस्कार
श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वी कुरियन का निधन हो गया है. उन्हें आणंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 90 साल के कुरियन गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के फाउंडर थे. अमूल फूड ब्रांड की सफलता के पीछे कुरियन की मेहनत थी. रविवार शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
एमपी सरकार कर सकती है पैकेज का एलान
मध्य प्रदेश के दो ज़िलों खंडवा और हरदा पानी में बैठकर विरोध कर रहे लोगों का प्रदर्शन जारी है. इन इलाकों में भारी बारिश से भी हाहाकार मचा हुआ है. लोगों की खराब होती हालत के बीच इनसे बातचीत के लिए शनिवार को राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. मंत्री जी ने इन लोगों ने अपना आंदोलन 48 घंटे के लिए स्थगित करने की मांग की. लोगों ने इस मांग को ठुकरा दिया. अब इस बात पर नजर रहेगी कि सरकार ओंकारेश्वर में सत्याग्रहियों के लिए स्पेशल पैकेज का एलान करती है या नहीं.
प्रणब करेंगे तिरुमला मंदिर का दर्शन
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार प्रणब मुखर्जी चेन्नैई पहुंचे हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को तिरुमला के मंदिर का दर्शन करेंगे. इस दौरान विशेष पूजा पाठ का भी आयोजन होगा.
अखिलेश देंगे बेरोजगारी भत्ता
उत्तर प्रदेश में रविवार को अखिलेश सरकार बेरोजगारी भत्ते के तौर पर हजार-हजार रुपये युवाओं को वितरित करेगी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसी योजना लाने का वादा किया था. रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेरोजगार युवाओं को हजार-हजार रुपये का चेक देंगे.