मीडिया संगठनों के साथ बैठक में राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद समाचार पत्रों ने रविवार को फिर से प्रकाशन शुरू करने का निर्णय किया. बैठक में सरकार ने मीडिया संगठनों को आश्वासन दिया कि पत्रकारों को न केवल कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां भी इनको स्वीकार करेंगी.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सूचना सचिव खुर्शीद अहमद गनई एवं मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में पत्रकारों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का आसानी से समाधान कर दिया गया.’’ उन्होंने कहा कि मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि समाचार पत्रों का प्रकाशन शुरू कर दिया जाएगा.
मीडिया संगठनों के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने समाचार पत्रों का प्रकाशन करने का निर्णय किया है. प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अखबार के कर्मचारियों को न केवल कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां भी उन्हें स्वीकार करेंगी.