scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड-भारत ने बनाया सर्वाधिक कैचों का रिकार्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यहां खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 20 में से 19 बल्लेबाज कैच होकर पवेलियन लौटे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकार्ड है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यहां खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 20 में से 19 बल्लेबाज कैच होकर पवेलियन लौटे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकार्ड है.

न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए जबकि भारत के नौ खिलाड़ी कैच थमाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले किसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक कैच का रिकार्ड श्रीलंका और पाकिस्तान के नाम था जिनके बीच 30 मार्च 1986 को खेले गये मैच में 18 खिलाड़ी कैच आउट हुए थे.

न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाज कैच देकर पवेलियन लौटे जो वनडे इतिहास में सिर्फ 14वीं बार हुआ है.

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 105 रन की अपनी पारी के दौरान 2010 में अपने रनों की संख्या को 20 पारियों में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 866 तक पहुंचाया जो 2010 में किसी भी भारतीय की ओर से सर्वाधिक हैं. इस दौरान उनका औसत 48.11 रहा.

Advertisement

कोहली इस पारी के दौरान लगातार दो एकदिवसीय मैचों में शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement