हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन ने कहा है कि वह अपने दूसरे बच्चे के लिये बेहद ‘आतुर’ थी और जिस सरोगेट मां ने उनकी दूसरी बेटी को जन्म दिया उसकी वह एहसानमंद हैं.
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने अपनी बेटी फेथ मार्गेट का स्वागत किया और उसे जन्म देने वाली मां की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अद्भुत महिला’ करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई गायक कीथ अर्बन के साथ शादी करने वाली 43 वर्षीय किडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के टीवी शो ‘60 मिनट’ में परिवार बढ़ाने के अपने प्रयास से लोगों को रू-ब-रू कराया.