गंगा नदी के आसपास कथित अवैध खनन के खिलाफ देहरादून में करीब चार माह तक अनशन के बाद स्वामी निगमानंद के निधन के मामले में जांच का काम सीबीआई ने संभाल लिया. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की.
उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय धार्मिक नेताओं के दबाव में आकर केंद्र से मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था.
स्वामी निगमानंद की देहरादून के एक अस्पताल में 13 जून को मौत हो गयी थी. उनके परिवार और धार्मिक संतों ने मामले में स्थानीय खनन माफिया की भूमिका का संदेह जताया था और आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया है.