scorecardresearch
 

शाहजहांपुर: बस-जीप में टक्कर, 9 मरे, 8 घायल

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को एक रोडवेज बस तथा यात्रियों से भरी जीप की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गयी तथा 8 अन्य जख्मी हो गये.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को एक रोडवेज बस तथा यात्रियों से भरी जीप की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गयी तथा 8 अन्य जख्मी हो गये.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस तथा हरदोई से जलालाबाद की तरफ आ रही एक जीप के बीच नया गांव के पास जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में जीप सवार कल्लू, जुल्फिकार, विनीता देवी तथा राम निवास समेत नौ लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य जख्मी हो गये.

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये. मरने वालों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं तथा एक बच्चा शामिल है. पांच मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement