scorecardresearch
 

इंदौर के पास ट्रेन में लूटपाट, 9 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में चलती सवारी ट्रेन में डकैती की सनसनीखेज वारदात में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक कुख्यात गिरोह के नौ सदस्यों को धर दबोचा.

Advertisement
X
MP
MP

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में चलती सवारी ट्रेन में डकैती की सनसनीखेज वारदात में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक कुख्यात गिरोह के नौ सदस्यों को धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर चोरल के जंगलों में अकोला-रतलाम फास्ट पैसेंजर ट्रेन (52976) में बुधवार रात हुई डकैती के मामले में एक ढाबे के पास से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि नजदीकी उज्जैन जिले के कुख्यात डकैत गिरोह का एक सदस्य पुलिस दल को देखकर जंगलों में भाग गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

कुशवाह ने बताया कि धारदार हथियारों से लैस डकैतों ने अकोला (महाराष्ट्र) से रतलाम जा रही सवारी ट्रेन में चार मुसाफिरों से करीब 14,000 रुपये की नकदी, जेवरात और दूसरा कीमती सामान लूट लिया था.

चोरल के घाट में रेल की गति धीमी होने पर डकैत गाड़ी से कूदकर भाग गये थे. उन्होंने बताया कि डकैतों ने वारदात का विरोध कर रहे दो मुसाफिरों को चाकू मार दिया था.

Advertisement

इस हमले में दोनों मुसाफिरों को मामूली चोटें आयी हैं और प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत ठीक है. कुशवाह ने बताया कि जीआरपी के हत्थे चढ़े डकैतों के कब्जे से 10,000 रुपये की नकदी और धारदार हथियार बरामद किये गये हैं.

 

Advertisement
Advertisement