निर्मल बाबा की कृपा उनके भक्तों पर समागम में भले ही बरसे, लेकिन कुंभ में नहीं बरसेगी, क्योंकि निर्मल बाबा के लिए कुंभ में लग गई है 'नो एंट्री'.
अखाड़ा परिषद ने साफ कर दिया है कि निर्मल बाबा को कुंभ में घुसने नहीं दिया जाएगा. लोगों पर कृपा बरसाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा पर साधु-संतों की कृपा बरसना बंद हो गई है. विवादों में घिरे निर्मल बाबा को कुंभ मेले में जगह न देने का फैसला किया गया है. ये फैसला कुंभ मेले की अखाड़ा परिषद ने किया है.
हरिद्वार में हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में साधु-संतो ने साफ-साफ कहा कि निर्मल बाबा जैसे ढोंगियों के लिए कुंभ मेले में कोई जगह नहीं है. साधु-संतो ने निर्मल बाबा को सीधे-सीधे ढोंगी बताया. साथ ही ये भी साफ किया कि ऐसे बाबाओं को बढ़ावा देना ठीक नहीं है.
अखाड़ा परिषद के साधु-संतों ने कहा कि निर्मल बाबा को हीरो बनाने से बचना चाहिए. अखाड़ा परिषद ने आम लोगों को भी निर्मल बाबा से दूर रहने की सलाह दी.
इससे पहले भी निर्मल बाबा को कई धार्मिक समारोहों में शामिल न किए जाने की खबरें आई थीं, लेकिन इस बार मामला अखाड़ा परिषद का है, जिसके फैसले के बाद निर्मल बाबा की कुंभ में हो गई है 'नो एंट्री'.