उत्तर भारतीयों पर अपनी टिप्पणी पर शिवसेना की निंदा के बाद कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने ठाकरे परिवार के लोगों को सुरक्षा घेरे के बिना यात्रा करने की चुनौती दी.
संजय ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं अपने खिलाफ बोलने वालों को चुनौती देता हूं. तीनों ठाकरे सुरक्षा घेरे के बिना यात्रा कर के दिखाएं.’ उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा, ‘मैं बालासाहब का सम्मान करता हूं, उनके लिए मेरे दिमाग में एक अलग जगह है.’ गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर भारत के प्रवासी नागरिकों के खिलाफ उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना ने कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने में परेशानी होगी.
संजय ने कहा, ‘मैंने कभी सुरक्षा घेरे की मांग नहीं की और आज मैंने पुलिस आयुक्त से अपनी सुरक्षा हटाने को कहा है.’
अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर संजय ने कहा, ‘मैंने सिर्फ यह कहा था कि मुंबई की जान उत्तर भारतीय लोगों के हाथों में है, चाहे वह सब्जी वाले हों या ऑटो व टैक्सी चालक या फिर पान वाले हों. मैंने कहा था कि अगर ये लोग एक दिन काम नहीं करें, तो मुंबई ठहर जाएगी. मैंने कभी मुंबई बंद का आह्वान नहीं किया था.’
इससे पहले शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था, ‘मैं निरुपम को मुंबई बंद कर के दिखाने की चुनौती देता हूं, हम उनके दांत तोड़ देंगे.’
इसी दौरान संजय ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, ‘वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने मेरी सुरक्षा बढ़ा दी थी. मैं आपसे इस सुरक्षा को वापस लेने का आग्रह करता हूं.’