विदेश सचिव निरुपमा राव अमेरिका में भारत की अगली राजदूत होंगी. केंद्र सरकार ने इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि निरुपमा राव को अमेरिका में भारत की अगली राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है और जल्द ही वह अपना कार्यभार संभालेंगी.
राव वर्तमान राजदूत मीरा शंकर का स्थान लेंगी. राव 1973 बैच की आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी हैं और एक अगस्त 2009 को उन्होंने विदेश सचिव का पदभार संभाला था.
वह पिछले साल दिसंबर में ही 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होनेवाली थी लेकिन सरकार द्वारा विदेश सचिव पद का कार्यकाल दो साल किए जाने के बाद उनके कार्यकाल में जुलाई अंत तक की बढ़ोतरी की गई है.