विदेश सचिव निरुपमा राव को अमेरिका में नया राजदूत नियुक्त किया गया है और वह अगले महीने के अंत में कामकाज संभालेंगी.
सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राजदूत के तौर पर मीरा शंकर की जगह निरुपमा राव की नियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दे दी है और जल्द औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.
1973 बैच की आईएफएस अधिकारी राव ने एक अगस्त 2009 को विदेश सचिव का पद संभाला था और चोकिला अय्यर के बाद इस पद पर काबिज होने वाली दूसरी महिला अधिकारी थीं.
वह पिछले साल दिसंबर में 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो रहीं थीं लेकिन सरकार ने जुलाई अंत तक उनका कार्यकाल बढ़ाते हुए विदेश सचिव के पद के लिए दो साल का कार्यकाल तय किया था.
राव चीन और श्रीलंका समेत अनेक देशों में भारत की राजदूत रह चुकी हैं. वह विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता भी रहीं हैं.