उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य में ईको टूरिज्म निगम को गठित किये जाने पर सिद्धान्तत: अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सचिव स्तर के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में निगम को गठित किये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुये कहा कि प्रशासनिक तंत्र का शत प्रतिशत क्षमता का उपयोग करते हुये राज्य की आय में बढोत्तरी करनी होगी.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पर किसी प्रकार का नया आर्थिक बोझ नहीं लादा जायेगा. उन्होंने वन विभाग द्वारा पर्यटन और वन विभाग के संयुक्त उपक्रम के रूप में ईको टूरिज्म निगम के गठन पर अपनी सहमति प्रदान करते हुये कहा कि इस सिलसिले में एक विस्तृत प्रस्ताव लाया जाना चाहिये.
निशंक ने कहा कि वनों के पास स्थित गांवों में शौचालय निर्माण तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये तार बाड लगाया जाया चाहिये. इस तरह के कार्यों में वन विभाग आयकर में छूट ले सकता है. जारी