उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने पार्टी आलाकमान से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. आज शाम बीजेपी प्रदेश के नए सीएम का एलान कर सकती है.
निशंख को शनिवार सुबह दिल्ली तलब किया गया था, जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ निशंख की बैठक हुई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार सुबह पार्टी आलाकमान और बीजेपी के तमान बडे नेताओं के साथ निशंख की बैठक हुई है. निशंक को दिल्ली तलब किया गया था. पार्टी किसी भी वक्त उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है.
ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर पर चल रही थी जिसमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, और राजनाथ सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे. माना जा रहा है कि पार्टी राज्य में भूवन चंद खंडूरी की वापसी करना चाहती है क्योंकि अगले साल प्रदेश में चुनाव होना है और निशंख को दारोमदार नहीं दिया जा सकता.