उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मुख्यमंत्री पद से विदाई की अटकलों के बीच देहरादून में नये मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत दो दिनों से निशंक के भविष्य को लेकर जिस तरह के समाचार मिले हैं, उसको देखते हुए नये मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की रविवार को ताजपोशी हो सकती है.
दूसरी ओर पार्टी सूत्रों ने बताया कि निशंक की विदाई तय है. बस नये मुख्यमंत्री के नाम पर शनिवार को अंतिम मुहर लगनी बाकी है. यदि नये मुख्यमंत्री की घोषणा होती है, तो उन्हें रविवार को ही शपथ दिलायी जा सकती है, क्योंकि आगामी सोमवार से पितृपक्ष शुरू हो रहा है, इसलिए ऐसे में रविवार को ही शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार पार्टी का एक वर्ग हालांकि निशंक को हटाये जाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन हाईकमान के रुख को देखते हुए वे लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे है. राज्य में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री को आनन-फानन में बदलने का फैसला किया है.