अरविंद केजरीवाल के नितिन गडकरी को निशाना बनाये जाने के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे अपने रुख की पुष्टि के रूप में लिया है कि भाजपा अध्यक्ष नेता से अधिक कारोबारी हैं.
महाराष्ट्र के खुर्सापुर से किसान लापता, गडकरी केस में आया था नाम
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मैं प्रारंभ से ही कहता रहा हूं कि नितिन गडकरी नेता से अधिक कारोबारी हैं. केजरीवाल ने जो कुछ कहा है वह नयी बात नहीं है.’
अरविंद केजरीवाल ने लगाया गडकरी पर सिंचाई घोटाले का आरोप
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह केजरीवाल को पत्र लिखकर कहेंगे कि भाजपा का पर्दाफाश करने का उनका इरादा स्पष्ट नहीं हुआ है. कांग्रेस ने हमेशा ही कहा है कि केजरीवाल भाजपा की ‘बी टीम’ है.
केजरीवाल के सारे आरोप बेबुनियादः BJP
गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है जिसमें कांग्रेस नेता को बुलाने के मामले में अदालत ने अपना फैसला दो नवंबर तक सुरक्षित रख लिया है.