scorecardresearch
 

नितिन गडकरी ने दिग्विजय के खिलाफ दायर किया मानहानि का मामला

 नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया.

Advertisement

गडकरी मुकदमा दायर करने के लिए महानगर दंडाधिकारी सुधेश कुमार की अदालत में उपस्थित हुए और एक बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं किसी को भी कोयला ब्लॉक आवंटित किए जाने के लिए जिम्मेदार नहीं हूं.'

दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य अजय संचेती को कोयला ब्लॉक आवंटन किए जाने में गडकरी की कथित भूमिका की चर्चा सार्वजनिक रूप से कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. ताया गया है कि संचेती गडकरी के निकट सहयोगी हैं.

गडकरी ने कहा, 'उन्होंने (दिग्विजय सिंह) कहा है कि मेरा सांसद अजय संचेती के साथ व्यापारिक संबंध हैं और मैंने अपने प्रभाव का उपयोग कर उन्हें कोयला खदान आवंटित करवाया, जो पूरी तरह गलत है.'

उन्होंने कहा कि उनका संचेती या उनकी कंपनी के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष व्यापारिक संबंध नहीं हैं. दिग्विजय के ऐसे बयान जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए और समाचार चैनलों पर प्रसारित हुए, वे पूरी तरह झूठे हैं.

Advertisement

गडकरी ने अदालत से दरखास्त की कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) के तहत कार्रवाई की जाए और उन्हें सम्मन जारी किया जाए.

याचिकाकर्ता ने कहा कि ऐसा बदनीयत से, यानी याचिकाकर्ता को बदनाम करने और उसकी छवि धूमिल करने के लिए किया गया. अदालत गडकरी की याचिका पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को करेगी.

Advertisement
Advertisement