कांग्रेस ने बुद्धिमत्ता के स्तर पर स्वामी विवेकानंद की तुलना भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी की आलोचना की और कहा कि इससे उनकी पार्टी की 'सोच का स्तर और मानसिकता' पता चलती है. अपनी टिप्पणी के लिए गडकरी माफी मांगें.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि गडकरी ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए जो कहा था, 'उसमें उनकी संस्कृति और मानसिकता का एक दूसरा रूप प्रदर्शित हुआ है. कोई भारत के सर्वश्रेष्ठ विचारक की तुलना एक अपराधी या उस तरह की व्यक्ति से कैसे कर सकता है जिसकी गतिविधियां स्पष्ट रूप से संदिग्ध रही हैं और जो कुख्यात रहा है.
उन्होंने कहा, 'इसमें भाजपा की सोच का स्तर और मानसिकता, दोनों स्पष्ट रूप से झलकती हैं.'
तिवारी ने कहा कि एक तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे भाजपा नेता हैं जो स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति निष्ठ प्रकट करते हैं और दूसरी ओर पार्टी प्रमुख आध्यात्मिक नेता की तुलना दाऊद इब्राहिम से कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गडकरी का केवल स्पष्टीकरण पर्याप्त नहीं है. भाजपा को देश के लोगों से, खासकर बुद्धिजीवियों और भारत के नेताओं से माफी मांगनी चाहिए.