scorecardresearch
 

PM नहीं बन पाने का मलाल नहीं: आडवाणी

जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि उन्हे अब किसी पद की तमन्ना नही है. उनका कहना है कि उन्हे प्रधानमंत्री ना बन पाने का कोई मलाल नहीं है. आडवाणी के मुताबिक पार्टी ने उन्हे इतना कुछ दे दिया है जो पीएम पद से बहुत ज्यादा है.

Advertisement
X
लालकृष्‍ण आडवाणी
लालकृष्‍ण आडवाणी

जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि उन्हे अब किसी पद की तमन्ना नही है. उनका कहना है कि उन्हे प्रधानमंत्री ना बन पाने का कोई मलाल नहीं है. आडवाणी के मुताबिक पार्टी ने उन्हे इतना कुछ दे दिया है जो पीएम पद से बहुत ज्यादा है.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष को लेकर खींचतान के बीच गुरुवार को नितिन गडकरी लालकृष्ण आडवाणी के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुचें.

वैसे तो ये औपचारिक मुलाकात थी लेकिन पिछले दिनो जिसतरह से पार्टी के भीतर उठा पटक चल रही है उसकी वजह से इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले दिनो खबर ये भी आई थी कि लालकृष्ण आडवाणी अध्यक्ष पद से गडकरी का इस्तीफा चाहते थे. इसी वजह से वो पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी नहीं आये थे.

आज आडवाणी से मुलाकात के बाद गडकरी ने तो मीडिया से कुछ नहीं कहा लेकिन पार्टी के नेताओं का कहना है कि ये मुलाकात बहुत ही अच्छी रही.

Advertisement
Advertisement