बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेटे निखिल की आज शादी हो रही है. शादी के लिए नागपुर शहर में खास इंतजाम किए गए है. उम्मीद की जा रही है इस शादी में खास और आम सब मिलाकर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा मेहमान आएंगे.
2 दिसंबर को शादी है. 3 दिसंबर को खास मेहमानों के लिए शहर के वीसीए क्रिकेट मैदान में स्वागत समारोह है. 4 दिसंबर को डेढ़ लाख लोगों के लिए स्वागत समारोह है.
तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के लिए पुलिस के इंतजाम भी काफी किए गए हैं लेकिन इन सबसे अलग सबसे खास है इस शादी में पिता का अपने बेटे को तोहफा. नौ करोड़ का एक बंगला है. इसमें चार करोड़ की साज-सज्जा है और साथ में बेटे के लिए बी एम डब्ल्यू कार भी है.