scorecardresearch
 

भाजपा ने काले धन पर संप्रग को बनाया निशाना

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि सोनिया गांधी को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार को कौन सी बात स्विस बैंक में धन रखने वाले भारतीयों के नाम का खुलासा करने से रोक रही है.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि सोनिया गांधी को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार को कौन सी बात स्विस बैंक में धन रखने वाले भारतीयों के नाम का खुलासा करने से रोक रही है.

गडकरी ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई की 40 दिनों की यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से लाख टके का एक सवाल पूछना चाहता हूं. आप उन लोगों के नाम का खुलासा क्यों नहीं कर रहे हैं जिन्होंने स्विस बैंक खातों में धन जमा कर रखा है.

उन्होंने मांग की कि भारतीय स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सार्वजनिक नहीं किये जाने के कारणों का खुलासा किया जाये. उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का दबाव बढ़ाते हुए यह मांग की है. स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन के मुद्दे की उच्चतम न्यायालय कठोर समीक्षा कर रहा है.

Advertisement

उच्चतम न्यायालय ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन की सूचना दबाये रखने के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया है. उसने कहा है कि यह केवल कर वंचना का मामला नहीं बल्कि चिंता में डाल देने वाला अपराध है क्योंकि इसमें चोरी और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट शामिल है और इसके सुरक्षा से जुड़े प्रभाव हो सकते हैं.{mospagebreak}

गडकरी ने कहा कि यदि स्विस बैंक खातों में जमा काले धन को देश में वापस लाया जा सके तो इससे नदियों को आपस में जोड़ा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जब राजग सत्ता में आयेगी तो हम भारत में काले धन को वापस लायेंगे और उसको नदियों को आपस में जोड़ने पर खर्च करेंगे ताकि पानी की किल्लत वाले दक्षिणी राज्यों की मदद की जा सके.

लोगों से नदियों को आपस में जोडने के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम का अनुसरण करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलों के लिए यह तय करने का समय आ गया है कि वे किसका अनुसरण करना चाहेंगे अब्दुल कलाम का या राहुल गांधी का, जो नदियों को आपस में जोड़े जाने के खिलाफ हैं.

Advertisement
Advertisement