scorecardresearch
 

जनता को ठग रही है नीतीश सरकार: पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर राज्‍य की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. बिजली, औद्योगिक विकास के मुद्दे और भ्रष्टाचार रोकने में विफलता का ठीकरा फोड़ते हुए हुए पासवान ने नीतीश सरकार पर विकास के नाम पर बिहार की जनता को ठगने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर राज्‍य की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. बिजली, औद्योगिक विकास के मुद्दे और भ्रष्टाचार रोकने में विफलता का ठीकरा फोड़ते हुए हुए पासवान ने नीतीश सरकार पर विकास के नाम पर बिहार की जनता को ठगने का आरोप लगाया.

Advertisement

लोकजनशक्ति पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक रैली में पासवान ने कहा, ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार जनता को विकास के नाम पर ठगने का काम कर रही है. बिजली, औद्योगिक विकास और शिक्षा के मामले में राज्य की वर्तमान सरकार विफल रही है. राज्य में भ्रष्टाचार को बोलबाला बढ गया है.’

बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली और अन्य राज्यों से आये 10 हजार से भी अधिक कार्यकर्ताओं से पासवान ने कहा कि राज्य में हकीकत कुछ है और सरकार बता कुछ रही है. आमदनी से अधिक खर्च हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘बिहार के राजस्व स्रोतों से आय करीब 11 हजार करोड़ रुपये है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन, पेंशन आदि के भगुतान में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. शेष 14 हजार करोड़ रुपये कहां से आ रहे हैं राज्य सरकार को बताना चाहिए.’

Advertisement

परिवारवाद के आरोप पर पासवान ने कहा, ‘जिनके पास परिवार नहीं है वे परिवार की क्या बात करेंगे. मेरा बेटा चिराग पासवान अपने बूते पर बॉलीवुड में पहुंचा है. यह परिवारवाद की बात करने वालों के मुंह पर तमाचा है. मेरे दो भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान ने भी अपनी बदौलत पार्टी में मुकाम हासिल किया है.’

नीतीश सरकार पर दिखावा करने का आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा, ‘बिहार से युवाओं और बेरोजगारो का पलायन नहीं रुका है. बिजली का उत्पादन और औद्योगिक प्रगति नहीं हुई है. 300 मेगावाट उत्पादन है और खपत 3000 मेगावाट है.’ पासवान ने कहा कि यही हाल रहा तो बिहार एक दिन टिमटिमाने वाले दीये के युग में बदल जाएगा. राजग के छह वर्ष के कार्यकाल में एक सुई का भी कारखाना नहीं लगा है. सिंचाई की सुविधा का विकास नहीं हुआ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. राज्य सरकार को केंद्र से मिलने वाले उर्वरकों के बारे में श्वेतपत्र जारी कर जनता को बताना चाहिए कि बिहार ने कितनी मांग की थी और कितनी आपूर्ति हुई.

बीते लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले पासवान ने कहा, ‘केंद्र में रेलवे, रसायन एवं उर्वरक तथा दूरसंचार मंत्री रहते हुए मैंने अकेले बिहार के लिए बहुत से काम किये. जनता मेरी जान है. जनता ने साथ छोड़ दिया तो समझो रामविलास पासवान मर गया.’

Advertisement

नीतीश सरकार के कार्यकाल में पार्टी के टूटने और जदयू में कई विधायकों के चले जाने को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए लोजपा नेता ने कहा, ‘लोजपा विधायक और सांसद बनाती है. हम सशक्त पार्टी बनायेंगे और अच्छा हो रहा है सब कूडे का सफाया हो जाए. मेरी पार्टी 12 साल पुरानी है और युवावस्था की ओर अग्रसर है.’

पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 को लोजपा क्रांतिकारी संघर्ष वर्ष के रूप में मनायेगी. सामाजिक शोषण और सामाजिक विषमता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. पासवान ने नीतीश सरकार पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को क्रियान्वित करने का आरोप लगाया. राज्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एजेंडे को अंजाम देने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘मुझे सत्ता का लोभ नहीं है. मैं अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर अड़ा रहा भले ही पार्टी टूट गयी. गोधरा दंगों के बाद नरेंद्र मोदी को बर्खास्‍त करने की मांग को लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ दिया.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एसीडीसी बिल में 67 हजार करोड़ रुपये की अनियमितता, फारबिसगंज गोलीकांड में आरोपी अधिकारियों को बचाने और राज्य में 500 करोड़ रुपये के उत्पाद कर घोटाले का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया. नीतीश कुमार की सेवा यात्रा को जनता के साथ धोखा बताते हुए पासवान ने कहा, ‘राज्य की जनता असलियत समझ रही है. सेवा यात्रा के दौरान जनता का विरोध सड़कों पर नजर आ रहा है.

Advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम पर भी जनता को मुख्यमंत्री ठग रहे हैं. विधायक क्षेत्र विकास कोष को समाप्त कर सांसद कोष को भी समाप्त करने का राज्य की सरकार दबाव बना रही है.’ उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर छह दिसंबर को दिल्ली की रामलीला मैदान से संसद तक कूच किया जाएगा.

कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के पूर्व महानिरीक्षक आरके सिंह सहित कई लोगों ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisement
Advertisement