नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए विकास यादव ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई अपनी जमानत याचिका वापस ले ली. विकास ने यह याचिका तब वापस ली है जब न्यायमूर्तियों ने इस पर विचार करने में अनिच्छा जताई है.
न्यायमूर्ति एस रविंदर भट और न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने कहा, ‘वापस ली गई मानकर जमानत याचिका खारिज की जाती है. इस समय, हम आपकी जमानत याचिका पर विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं.’
दूसरी तरफ, पीठ द्वारा अपनी मंशा स्पष्ट करने के बाद विकास के वकील सुशील कुमार ने याचिका पर सुनवाई करने के लिए जोर नहीं दिया.