मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जीत की बधाई दी और साथ ही उन्हें बिहार आने का न्योता भी दिया.
नीतीश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैंने प्रणब मुखर्जी को बधाई दी है और उन्हें जल्द ही बिहार आने का न्योता भी दिया है.'
नीतीश ने बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही मुखर्जी से आग्रह किया था कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले बिहार दौरे पर आएं.
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विपरीत मुखर्जी के पक्ष में मतदान किया था. प्रणब मुखर्जी की जीत की खुशी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मिठाइयां बांटी गई और लोग एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.